कुछ दिन पहले की बात है जब मिस्त्र के पुरातत्व विभाग में एक मम्मी के ताबूत को पब्लिक के सामने खोला गया। इस प्रक्रिया के दौरान मीडिया कर्मी भी वहां मौजूद थे जो लाइव प्रसारण कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि साककारा में कुल 59 दफन किए हुए ताबूत मिले हैं। साककारा एक दफन किया हुआ मैदान है जहां पर बहुत से कुएं शामिल है। इन कुओं की खुदाई की गई तो सबसे पहले 13 ताबूत मिले। उसके बाद अन्य कुओं की खुदाई पर 14 और ताबूत मिले। और देखते ही देखते यह आंकड़ा 59 पर पहुंच गया।
IPL 2020 Match 2020, MI Vs RR: राजस्थान को 57 रनों के बड़े अंतर से हराकर, मुंबई बनी नंबर 1
जब इस ताबूत को खोला गया तो उसमें शवों को दफन किए हुए कपड़ों से लपेटा गया था। कहां जा रहा है यह सब मिश्र के पृष्ट समुदायों के वरिष्ठ लोगों के हैं। इन ताबूतों को 25 सौ साल पहले दफन किया गया था और आज उसे दोबारा खोला गया। जब इस वीडियो को यूट्यूब पर डाला गया तो अभी तक इस वीडियो को एक करोड 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
लोग इस बात से भी डर रहे हैं मम्मी के ताबूत को खोलने पर मौत और अभिशाप फैलता है। दरअसल यह एक धारणा है जिसे मिश्र तथा पूरे देश के लोग मानते हैं। परंतु अभी तक तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
यदि आपने अभी तक वीडियो नहीं देखा है तो आप नीचे दिए गए लिंक से वीडियो को देख सकते।
The mummy tomb, which has been sealed for 2500 years, has been opened for the first time. pic.twitter.com/KWGT95girv
— Psychedelic Art (@VisuallySt) October 5, 2020