दिल्ली- एनसीआर बारिश

दिल्ली- एनसीआर में अच्छी खासी बारिश हुई, प्रदूषण कम हुआ, कुछ लोगों को नुकसान भी!

ट्रेंडिंग विचार

कल रात पूरे दिल्ली- एनसीआर में अच्छी खासी बारिश हुई… इससे Pollution काफी कम हो गया है… AQI बहुत सुधर गया है….. जो कल शाम तक 500-800 के बीच था। अब 100-150 के बीच है।

उम्मीद है इससे एनसीआर वालों को बहुत राहत मिलेगी।

लेकिन कुछ लोगों को नुकसान हो गया है….. करोड़ों रूपए Artificial Rain के approve हो गए थे… करोड़ों रूपए का Odd-Even शुरू होने वाला था… Civil Commando तैयार थे चालान बनाने के लिए… देश भर के अखबारो में Artificial Rain और Odd-Even के फायदे बताने और सरकार की यश गाथा बताने के लिए विज्ञापन देने की तैयारी हो गई थी….. Drafts तक तैयार हो चुके थे… फर्जी reports तक तैयार हो चुके थे.

लेकिन सब धरा रह गया.

फिलहाल तो एनसीआर वासियो के लिए दिवाली से पहले इंद्र देवता ने Gift दिया है… Enjoy कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *