मैं हूं अर्णब और रिपब्लिक टीवी के साथ

मैं हूं अर्णब और रिपब्लिक टीवी के साथ

मीडिया विचार

मैं हूं अर्णब के साथ ! आज हम देख रहे हैं कि अर्णब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी को बेबुनियाद तरीके से टीआरपी घोटाले फंसाया जा रहा है जिनमें उनके लिए मुश्किल है के कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है। एक टीवी चैनल से एक बड़े राज्य की पुलिस की यह पूछ रही है कि उसके की खबर का स्त्रोत क्या है ? कितना स्टेशनरी सामान और यहाँ तक कि कितना टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था। आज मीडिया के आज़ादी और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमले को लेकर कंस्टीटूशन क्लब पर तमाशा करने वाले लेफ्ट मीडिया गैंग वाले खामोश है मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो !

मुंबई पुलिस के द्वारा मीडिया की स्वतंत्रता पर खुला और जोरदार हमला किया गया है। अर्नब रिपब्लिक टीवी के प्रबंध संपादक तथा उसके आधे से ज्यादा अंश के स्वामी है इसलिए उन पर सबसे अधिक हमला किया गया है। हम कैसे भूल सकते है कि पालघर लिंचिंग केस सामने के बाद हम सबको यह देखने को मिला था कि अर्नब और उनकी धर्मपत्नी की गाड़ी पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया था।

वैसे अर्नब गोस्वामी की मीडिया में असली पहचान टाइम्स नाउ मे बनी जहां तेजतर्रार शैली में न्यूज़ डिबेट का कार्यक्रम पेश करने की उनकी शैली ने दर्शकों को खूब लुभाया। जिसके दम पर टाइम्स नाउ देश में अंग्रेजी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल बन गया। उसके बाद तीन साल पहले रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की स्थापना कर उन्होंने राष्ट्रवादी पत्रकारिता करने के लिए टीवी मीडिया में हिंदी न्यूज़ में भी “रिपब्लिक भारत” के साथ आगमन किया है और आज तक बरसो पुरानी बादशात को ख़त्म कर दिया।

उद्धव सरकार ने रिपब्लिक भारत के हजार रिपोर्टर पर एक साथ एफ आई आर दर्ज की

जो भी अर्नब गोस्वामी की आप आलोचना करें या प्रशंसा लेकिन आज वह देश की बात करते है, आज वह सनातन धर्म और बहुसंख्यक हिन्दू समाज के मुद्दों की बात करते है इसलिए मैं उनके साथ हूँ। जिस तरह उनके 1000 रिपोर्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करवाई गई और उसके बाद सीधा लाइव प्रसारण कर उन्होंने देश के सामने अपनी बात रखी और पूरी हिम्मत और जोश के साथ एक लीडर के तौर पर अपनी टीम को लीड करते हुए नज़र आये। आज हर एक राष्ट्रवादी भारतीय अर्नब और उनकी रिपब्लिक मीडिया के साथ है। यह उद्धव ठकरे की सोनिया सेना सरकार के खिलाफ अहम लड़ाई जिसमें जीत केवल रिपब्लिक मीडिया की होगी क्योंकि उनके देश की राष्ट्रवादी जनता है।

अब तो सरकार की तरफ से सुधांशु त्रिवेदी ने भी लाइव डिबेट में कह दिया है कि केंद्र सरकार इस मामले पर चुप नहीं रहेगी इसलिए अर्नब गोस्वामी तुम संघर्ष कर मैं और मेरे जैसे तमाम राष्ट्रवादी आपके साथ है। आज विजयदश्मी के दिन आपको माँ भगवती का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा। आप सत्य के पथ पर अग्रसर रहो क्योंकि वह सच परेशान हो सकता है परास्त नहीं। मैं हूँ अर्नब और रिपब्लिक के साथ और आप ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *