भारत बनाम चीन : भारत और चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में काफी समय से तनाव चल रहा है। हालांकि भारत ने इस मामले को बातचीत से सुलझाने की काफी कोशिशें कर ली। इस मामले में चीन ने अपनी दकियानूसी बातों में भारत को ले लिया और कहा कि वह सीमा से पीछे हट चुके हैं। परंतु भारतीय जवानों के पेट्रोलिंग के वक्त उन्होंने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया और इस मुठभेड़ में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।
भारतीय जवानों ने भी इस हमले के जवाब में चीन के काफी सैनिकों को ढेर कर दिया था। इस हादसे के बाद पूरे भारत में गुस्से की लहर दौड़ गई थी। इसी हमले को मद्देनजर रखते हुए भारत ने चीन के काफी ऐप को भी बैन कर दिया और चीन से सभी तरह के आयात निर्यात को बंद कर दिया।
बॉलीवुड का पाकिस्तान कनेक्शन हुआ एक्सपोज़, जनता को करना चाहिए बॉयकाट
जब भी चीन को लगा कि भारत जवाबी हमला कर सकता है तब वह हमेशा भारत के आगे गिड़गिड़ा कर यह कहने लगता है कि मामले को बातचीत से ही सुलझा दिया जाए। परंतु चीन ने हर बार भारत की पीठ पर छुरा घोपा है। और वह अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आया है। बीते समय में भी चीन को अपनी बातों से मुकरते हुए देखा जा सकता है और वह आगे भी यही करेगा।
चीन कभी भी बातचीत से मामले को नहीं सुलझा सकता। जब तक भारत उसे जवाबी कार्यवाही नहीं दे देगा तब तक वह अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आ सकता। अब वक्त आ गया है कि लद्दाख बॉर्डर पर भारत बनाम चीन किया जाए। और चीन को ऐसी धूल चटाई जाएगी वह दोबारा मुड़कर भी लद्दाख या भारत के किसी भी बॉर्डर की तरफ अपनी गंदी नजरें ना डालें।