-
चंदर मोहन अग्रवाल
दुनिया का सबसे बड़ा दोगला देश है अमेरिका और उसी के नक्शे कदम पर चलने वाले फाइव आइज देशों में आते हैं कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और उनके बाद बीसियों ऐसे देश हैं जो इनके पिछलघ्घु बनने में ही अपना हित समझते हैं।
लेकिन मैं यहां पर बात पश्चिमी देशों की नहीं कर रहा। मैं यहां बात कर रहा हूं चीन की।
चीन ने अभी हाल ही में कहा है कि भारत अगर चीन के पड़ोसी देशों को ब्रह्मोस देना बंद नहीं करेगा तो यह भारत के लिए अच्छा नहीं होगा। दोस्तों आपने सुना ही होगा कि इस समय इंडोनेशिया भारत से ब्रह्मोस मिसाइल की मांग कर रहा है जिसको लेकर चीन बहुत चिंतित है और वह भारत को धमका भी रहा है।
इजरायल- हमास युद्ध : गाजा में अल-शिफा अस्पताल गिरने वाला है!
इजरायल- हमास युद्ध : गाजा में अल-शिफा अस्पताल गिरने वाला है!
कोई इस हरामजादे देश से पूछे कि जब इन्होंने पाकिस्तान को J17 लड़ाकू जहाज, शाहीन मिसाइल, वार शिप्स, टैंक, सबमैरीन्स दिए थे तब भारत ने तो कभी नहीं कहा था कि तुम हमारे पड़ोसी देश को हथियार आदि क्यों दे रहे हो।
अब जब भारत डिफेंस प्रोडक्ट्स बनाने लग गया है तो तुम्हें क्यों परेशानी हो रही है अब यह तो भारत की मर्जी है कि ये हथियार तुम्हारे पड़ोसी देशों को दे या अमेरिका के या यूरोप के या फिर अफ्रीका के पड़ोसी देशों को दे। हमारी संप्रभुता पर तुम्हारा प्रश्न उठाना ही तुम्हारे दो-गलेपन को जग जाहिर है।