-
सतीश चंद्र मिश्र
5 लाख रुपए की कंपनी बनाकर 90 करोड़ की रकम और 5 हजार करोड़ की संपत्ति हड़प लेने की हेराफेरी जालसाजी करने के बहुत गंभीर और शर्मनाक आरोपों के बहुत ठोस सबूतों से घिरे राहुल गांधी से आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पूछताछ करने वाला है।
लेकिन अपने चमचों और गुर्गों की भारी भरकम बारात साथ लेकर किसी दूल्हे की तरह सज कर राहुल गांधी इस तरह अकड़ते ऐंठते हुए ईडी के दफ्तर जा रहा है मानो ओलिम्पिक में कोई मेडल जीत कर लौटा है।
फिलहाल हर जागरूक भारतीय आज राहुल गांधी को बेशर्मी के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देख रहा है।
कोई फौज में क्यों जाता है?
बात बस इतनी सी है…
कुल 5 लाख रूपए की पूंजी वाली अपनी कंपनी को रातों रात 90 करोड़ नकदी और 5 हजार करोड़ की संपत्ति की हैसियत वाली कंपनी बनाकर राहुल गांधी ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की ईमानदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस तथ्य की जांच जब रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह सरीखे ईमानदारी के पुतलों की जोड़ी करेगी तथा चिदम्बरम और उसके लौंडे की जोड़ी सही गलत का फैसला करेगी। तब ही न्याय होगा। बाकी तो सब मोहमाया है।