पीएम मोदी

पीएम मोदी जी, देश ‘उनके’ बाप का है !

ट्रेंडिंग राजनीति
  • एस ओम प्रकाश


पीएम मोदी जी, देश उनके बाप का है ! जिन्होंने देश को बाँटा वे अब 15 अगस्त के पावन अवसर को भी बाँट रहे हैं ! देश को अपने बाप की बपौती समझनेवाले राजनैतिक बादशाह भला लालकिले से अपनी और अपने परिवार की आरती नहीं उतारे जाने को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं ?

मोदी जी ! आपकी इस गुस्ताखी से बहुत नाराज हैं सल्तनत के लोग, बहुत ही नाराज ! आखिर वे भला कैसे सहन कर सकते हैं कि उनकी सल्तनत में कोई उन्हें सजदा किये बिना आगे बढ़ जाये ?


स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य 3 बातें

स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य 3 बातें


क्योंकि हिन्दुस्तान की शुरुआत भी इन्हीं से होती है और हिन्दुस्तान की आखिरी सरहद भी इन्हीं पर खत्म होती है ! मोदी जी, आप इनके दरबार में झुक कर हाजिरी लगाये बिना आगे बढ़ कैसे गये,यह बहुत गलत बात है, बहुत ही गलत बात ! क्या आपको दरबार के कायदे-कानूनों का जरा भी ज्ञान नहीं !  हद कर दी आपने, बहुत बेइंसाफी है ये..!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *