-
प्रमोद शुक्ल
यदि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन नहीं होता है और जैसा कि बताया जा रहा है कि अकाली दल एनडीए की ओर फिर से आकर्षित हो रही है। यदि अकाली दल फिर से एनडीए में शामिल हुआ तो पंजाब में एनडीए के पक्ष में गणित काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी अगले लोकसभा चुनाव में..
मैदान जो भी हो…हार और जीत तो अवश्यम्भावी होती है !
उधर, खबरें आ रहीं हैं कि ममता बनर्जी ने बंगाल में कांग्रेस को अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है, माना यह जा रहा है कि यदि कांग्रेस वहां सीपीएम के साथ चुनाव मैदान में उतरती है तो ममता बनर्जी फिर ऐसी स्थिति में कांग्रेस के साथ भी कोई गठबंधन वहां नहीं करेंगी, CPM से TMC पहले से ही बहुत दूरी बनाकर चल रही है।
हालांकि बंगाल के कांग्रेसी सीपीएम वालों से भले ही ताल-मेल बिठाने के लिए पेंग बढ़ा रहे हों, परंतु केरल में स्थिति बिल्कुल अलग है। वहां कांग्रेस और CPM वाले सीधे-सीधे आमने-सामने रहते रहे हैं कई दशक से… ऐसी स्थिति में दूर-दूर तक यह संभावना नहीं बनती है कि केरल में कांग्रेस और cpm मिलकर चुनाव मैदान में उतरे….