IPL 2020, Match No.38 DC Vs KXIP: शिखर के शतक पर भारी पड़ी पूरन और मैक्सवेल की पारी

ट्रेंडिंग
Spread the love

IPL 2020, Match No.38 DC Vs KXIP: IPL 2020 का मैच नंबर 38 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को हरा दिया।

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। दिल्ली ने 20 ओवर पांच विकेट खोकर 164 रन बनाए। यानी पंजाब को 165 रन जीत के लिए बनाने थे। जवाब में पंजाब की टीम 19 ओवर में 167 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

दिल्ली के सभी बल्लेबाज़ पंजाब के गेंदबाजों के सामने ढीले पड़े केवल गब्बर भाई को छोड़कर। गब्बर ने धुआं- धुआं कर दिया। चौचक चौके और छक्के मारे। शतक जड़ दिया। गब्बर ने 61 गेंदों में 106 रन बना दिए। गब्बर ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। शिखर ने दिल्ली को 164 के सम्मन जनक स्कोर तक पहुंचाया।

पंजाब को जीत के लिए 165 रन बनाने थे। ओपनिंग करने आए कैप्टन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल। शुरुआत खराब रही। कैप्टन सस्ते में चलते बने। 15 रन बनाकर राहुल आउट हो गए। राहुल के बाद गेल आए। गेल आए और दो छक्के और तीन चौके लगाकर 13 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हो गए। जिस ओवर में गेल आउट हुए उसी ओवर में मयंक अग्रवाल भी 9 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने।

पंजाब के पूरन ने फिफ्टी जड़ी। पूरन ने 28 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मैक्सवेल 24 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब ने इस मुकाबले को 19 ओवर में जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *