-
रतिभान त्रिपाठी
मोदी-योगी की फोटो देख मन में ….. राजनीति में हर तस्वीर, हर शब्द,हर भाव-भंगिमा के मायने हुआ करते हैं। राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं, जो होता है, वह दिखता नहीं।
राजनीति शायद ही कभी सीधी चाल चलती हो। उसमें हर बात, हर कदम नफा-नुकसान के देखकर तय होता है। आज यह तस्वीर देश भर में लहरा रही है।
डिजिटल मीडिया की भाषा में कहें तो यह #टाॅप_ट्रेंडिंग है। इसको तरह-तरह से परिभाषित और व्याख्यायित किया जा रहा है।
देश की सुरक्षा हेतु कृषि कानून वापस लेकर “मोदी जी ने किया है तो ठीक ही किया होगा”
देश की सुरक्षा हेतु कृषि कानून वापस लेकर “मोदी जी ने किया है तो ठीक ही किया होगा”
मोदी-योगी की फोटो देख मन में जिज्ञासा तो होगी ही ! राजनीति के लिए एक शेर है- “सियासत की अपनी अलग इक जुबां है,लिखा जो हो इकरार इनकार पढ़ना।”
इस तस्वीर में जो केमिस्ट्री दिख रही है, राजनीतिक लोग पता नहीं इसके बारे में क्या-क्या सोच रहे होंगे…! आप सब क्या सोचते हैं, यह जिज्ञासा तो है ही!