न्यूजीलैंड

पहले हमें पाकिस्तान ने हराया और अब न्यूजीलैंड ने हराकर हमारे जख्मों पर नमक छिड़का

ट्रेंडिंग खेल

पहले हमें पाकिस्तान ने हराया और अब न्यूजीलैंड ने हराकर हमारे जख्मों पर नमक छिड़का है। हमारी टीम कागजों पर भले ही अच्छी हो लेकिन t20 विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है कहीं ना कहीं पूरी की पूरी टीम कटघरे में खड़ी दिख रही है। शायद चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए जो टीम चुनी थी वह फिट नहीं लग रही है।

हम पाकिस्तान को ट्वेंटी विश्वकप हराते चले आ रहे थे लेकिन इस बार पाकिस्तान ने हमें हरा दिया। वही हाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच था।

न्यूजीलैंड हमें t20 विश्व कप में हराता चला आ रहा था और इस बार भी उसने हमें हरा दिया।  टीम में धुरंधरों की कमी नहीं है रवि शास्त्री से लेकर कैप्टन कूल तक टीम से जुड़े हैं फिर भी टीम कुछ करिश्मा नहीं कर पा रही है।


मनमोहन सिंह, कांग्रेस के चाकर वामपंथी और पूर्व सीएजी विनोद राय का माफ़ीनामा


शिखर धवन और चहल का टीम में न होना कहीं न कहीं भारी पड़ रहा…ऑल राउंडर के तौर पर वेंकटेश अययर मेरी पहली पसंद थे लेकिन उन्हें भी टीम ने जगह न दी। रवि शास्त्री और विराट कोहली की अड़ियल रवैये वाली जोड़ी ने टीम इंडिया का 14 साल बाद टी-20 विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। अब इसको लेकर भी पटाखे फोड़े जाने चाहिए।

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *