सुशांत सिंह को गुजरे हुए काफी वक्त हो गया है। परंतु आज भी उनकी कमी पूरे देश को खल रही है। जब कल शाम 7:30 बजे सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई तब दर्शकों ने तहे दिल से उस फिल्म को शिखर पर पहुंचाने की कोशिश की। और दर्शकों की यह कोशिश सफल भी रही।
फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करना था परंतु कोरोना वायरस के कारण इसे डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज करना पड़ा। परंतु दर्शकों ने इस फिल्म को डिजनी हॉटस्टार पर भी बेहद पसंद किया। दिल बेचारा को IMBD ने 10 में से 10 रेटिंग दी है। यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे 10 में से 10 रेटिंग मिली हो।
इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना संघी भी नजर आई। यह उनकी लीड एक्ट्रेस के बतौर पहली फिल्म थी। यह पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे डिजनी हॉटस्टार या किसी ऐप पर रिलीज किया गया और उसने अपनी कामयाबी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए।
ए आर रहमान की बॉलीवुड से दूरी के पीछे ‘सुशांत’ वाली वजह
जानने वाली बात यह है कि इन रिकॉर्ड्स को देखकर नफरत करने वालों और सुशांत सिंह राजपूत को नीचा दिखाने वाले सब लोगों की ऐसी तैसी हो गई होगी। उन्हें पता लग चुका होगा कि वह कभी भी असली कला का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। इस फिल्म की कामयाबी को देखकर उन लोगों को डर भी होना चाहिए कि दर्शक अब उनकी फिल्में देखना पसंद करेंगे या फिर नहीं।
इस फिल्म ने तो अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए परंतु सुशांत सिंह राजपूत की कमी पूरे देश और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा खलती रहेगी। आशा करते हैं कि वे जहां भी होंगे आज अपनी फिल्म की कामयाबी को देखकर बेहद प्रसन्न होंगे।