-
जीबन आनंद मिश्र
कल से.. क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को लेकर हिन्दुओं और सिखों को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है !! और ये कार्य यहां के शांतिदूत, और पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन कर रहे हैं। इन सबका मुख्य षडयंत्रकारी, भारत में बैठा टुकड़े टुकड़े गैंग के इकोसिस्टम का एक मोहरा है।
कल ही क्रिकेटर अर्शदिप सिंह के, विकिपीडिया से छेड़ छाड़ कर उसे खालिस्तानी सपोर्टर के रूप में दर्शाया गया है ! हमें सावधान रहना चाहिए इन षड्यंत्रकारियों से. सिख ओर हिन्दू एक ही मां के दो भाई हैं, हम दोनों एक ही हैं।
ये हम आ गए हैं कहां ?
अर्शदीप सिंह.. तू तो हमारा हीरो है भाई. ना तुझे डरना है, ना तुझे घबराना है, कुछ घटिया मानसिकता के पाक पेडलर तुम्हें टार्गेट कर रहे हैं। अगले मैच में उन सभी लोगों के मुँह पर करारी यॉर्कर मार कर जवाब दे देना।