IPL 2020, Match 10 RCB Vs MI: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए महामुकाबले में सुपर ओवर में निर्णय आया। और आरसीबी ने सुपर ओवर में मुंबई को हराकर वापसी कि। इससे पहले वाले मैच में आरसीबी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने मात्र 7 रन बनाए जिसके जवाब में आरसीबी ने 11 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मुंबई का सुपर ओवर
पहली गेंद – किरोन पोलार्ड ने एक रन लिया।
दूसरी गेंद – हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया
तीसरी गेंद- पोलार्ड से खाली चली गई।
चौथी गेंद- किरोन पोलार्ड ने मिड ऑफ पर चौका जड़ा।
पांचवीं गेंद- पोलार्ड पांचवीं गेंद पर कैच आउट हुए।
छठी गेंद- हार्दिक पांड्या से गेंद खाली गई और बाई का एक रन लिया।
सुपर ओवर में आरसीबी की तरफ से बैटिंग करने आय कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स। कुछ इस प्रकार दोनों खेला सुपर ओवर
आरसीबी का सुपर ओवर
पहली गेंद- एबी डिविलियर्स ने एक रन लिया।
दूसरी गेंद- विराट कोहली ने एक रन लिया।
तीसरी गेंद- एबी डिविलियर्स कैच आउट हुए, लेकिन DRS में उनको नॉट आउट दिया गया।
चौथी गेंद – डिविलियर्स ने चौका जड़ा।
पांचवीं गेंद- डिविलियर्स ने एक रन लिया।
छठी गेंद- विराट कोहली ने चौका जड़ा और मैच आरसीबी को जिता दिया।
टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान विराट कोहली ने आरसीबी को बैटिंग करने का न्योता दिय। बैटिंग का न्योता पाकर बल्लेबाज़ी करने उतरी कोहली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से एरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल और एबी डिविलियर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शिवम दुबे की 10 गेंदों में खेली गई 27 रनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने 200 रनों का आंकड़ा छुआ। मुंबई इंडियंस की तरफ़ से ट्रेंट बोल्ट ने 2 जबकि राहुल चाहर ने एक विकेट लिया।
202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई का पहला विकेट 1.4 ओवर में गिर। कप्तान हिट मैन रोहित 08 गेंदों में 08 रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने। इसके बाद 2.2 ओवर में इसुरु उडाना ने सूर्यकुमार यादव को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। और 6.4 ओवर में डिकॉक के रूप में मुंबई इंडियंस ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। डिकॉक 15 गेंद पर 14 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। इसके बाद एडम जाम्पा ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो 15 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन की पारी की बदौलत मुंबई सुपर ओवर खेल पाया।
एक समय मुंबई यह मैच हार रही थी लेकिन 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेलकर ईशान किशन ने कमाल कर दिया। ईशान ने अपने पारी में 9 छक्के और मात्र दो चौके लगाए। सिर्फ किशन ही नहीं पोलार्ड ने चौक मारकर मैच टाई करवाया। पोलार्ड ने 24 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। जिसमे 5 छक्के और तीन चौके शामिल रहे। हालंकि सुपर ओवर में आरसीबी ने बाजी मारी।