बॉलीवुड अभिनेताओं का आए दिन विवादों में आना आम बात हो गई है। बात ड्रग्स की करें या अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला बॉलीवुड हमेशा खबरों में होता है। ताजा मामला सैफ अली खान का विवादित बयान है।
इन दिनों सैफ निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदि पुरुष’ में काम कर रहे है इसमें वे रावण का किरदार निभाते नजर आएंगे। अपनी इसी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में एक इंटरव्यू के दौरान अपने किरदार की बात करते हुए अभिनेता ने रावण को मानवीय बताया और बयान दिया कि ‘रावण ने सीता का अपहरण इसलिए किया क्योंकि लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काट दी थी।’
बयान से साफ पता चलता है कि वे रावण के किरदार को सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका हिन्दू समुदाय के खिलाफ दिया गया बयान हिंदुओं के धर्म और उनकी भावनाओं को आहत करता है।
फिलहाल सैफ और उनके फिल्म के निर्देशक ओम राउत के खिलाफ यूपी के जौनपुर के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। न्यायालय ने इस पर सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।
क्यों मुस्लिम वोट बैंक पर आमने-सामने हुए ममता-ओवेसी ?
सैफ के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी नाराजगी जताई और इसपर बायकॉट आदि पुरुष का ट्रेंड शुरू हो गया मामले को तूल पकड़ता देख सर ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि ‘मुझे पता चला है कि मेरे एक साक्षात्कार में दिए गए बयान से विवाद खड़ा हो गया है और लोगों की भावनाएं आहत हो रही है लेकिन मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं था मैं माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं।’
ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर बवाल खड़ा हुआ है। ऐसे बयान देकर फिर बाद माफी मांग लेना ही इस समस्या का समाधान नहीं है। ऐसे मामलो में जहा किसी बयान या फिल्म की वजह से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं उनपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
1 thought on “‘रावण की मानवता’ पर बुरे फंसे सैफ अली खान”