12वीं के बाद युवा छात्र क्या करें?

युवा

जैसे ही 12वीं कक्षा का परिणाम आता है उसी के साथ अधिकतर बच्चों के आगे क्या करने की समस्या शुरू हो जाती है। बहुत कम बच्चे ऐसे होंगे जो पहले से ही तय करके बैठे होते हैं कि उन्हें बारहवीं के बाद क्या करना है। बाकी के बच्चों को कुछ पता नहीं होता है और यह समय सबसे नाजुक समय होता है क्योंकि इस समय आपके आस पड़ोस, रिश्तेदार, यहां तक कि अपरिचित लोग भी आपको आपके भविष्य के बारे में सलाह देने लग जाते हैं।

कई बार तो युवाओं को यही लोग गुमराह कर देते हैं और वह दबाव में आकर ऐसा फैसला ले लेते हैं जो उनके हित में कभी होगा ही नहीं। इस समय में बच्चे को स्वयं देखना चाहिए कि उसके लिए क्या बेहतर होगा, यदि युवाओं को किसी की भी सलाह अच्छी नहीं लगती हो तो वह इंटरनेट का प्रयोग कर सकता है।

आज जमाना इतना विकसित हो गया है कि इंटरनेट पर हर एक समस्या का समाधान है। 12वीं के बाद कौन सा कोर्स आपके लिए उचित रहेगा इस बात का जवाब भी आप इंटरनेट पर बहुत ही सरलता से ढूंढ सकते हैं। ऐसे विभिन्न प्रकार की साइट और ऐप है जिनमें आप विभिन्न प्रकार की कॉलेज तथा विश्वविद्यालय की तुलना कर सकते हैं।

अब यह तो हो गई कॉलेज और विश्वविद्यालय की बात परंतु बहुत सारे युवाओं में यह समस्या भी आती है कि कोर्स कौन सा किया जाए? किस कोर्स को करके उन्हें अधिकतर फायदा होगा। बता दें कि आज के जमाने में कोई भी ऐसा कोर्स नहीं है जिससे आपको किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होगा। अब तो B.Com, B.ed जैसी छोटी डिग्री को भी बहुत अधिक महत्व दीया जाने लगा है। इन डिग्री को करके आप आसानी से बैंक तथा टीचिंग के पेपर दे सकते हैं।

सब कुछ आपके खुद के रुचि पर निर्भर करता है। युवाओं को कभी भी किसी दबाव में आकर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए बल्कि उन्हें ठंडे दिमाग से सोच विचार करके या पता लगाना चाहिए कि उन्हें किस विषय में अधिकतर रुचि है और उसी विषय में आगे पढ़ाई करनी चाहिए।

ट्विटर बिटकॉइन स्कैम में जानिए कौन सी बड़ी हस्तियां हुई शिकार

कई बार क्या होता है कि युवा 11वीं या 12वीं में दबाव में आकर ऐसे विषय ले बैठते हैं जिनमें उनकी कभी भी रुचि ही नहीं थी परंतु उन्हें वह 2 साल पढ़ने पड़ते हैं। और युवाओं को लगता है कि अब 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई में भी उन्हें वहीं विषय पढ़ने पढ़ने पढ़ेंगे। परंतु अब यह सिर्फ और सिर्फ एक गलत धारणा बन कर रह चुका है।

यदि आप 12वीं में साइंस लेते हैं तो आगे जाकर आप BBA जैसे डिग्री भी कर सकते हैं। 12वीं के बाद भी आप एक नए सिरे से पढ़ाई कर सकते हैं। 12वीं के बाद भी आप अपने मनपसंद विषय पढ़ सकते हैं। मैं यही कहना चाहूंगी कि 12वीं के बाद सोच समझकर विचार करके चुनिए कि आपने आगे कौन से विषय पढ़ने है और कौन सी पढ़ाई करनी है। क्योंकि यदि एक बार आपने किसी विषय में डिग्री ले ली तो उसके ऊच पढ़ाई के लिए आप उस विषय को बदल नहीं सकते। इसलिए 12वीं के बाद सोच विचार करके ही अपने भविष्य के मार्ग को तय करिए।

1 thought on “12वीं के बाद युवा छात्र क्या करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *